
हमारी प्रतिभाशाली छात्रा राधिका अग्रवाल को हार्दिक बधाई!”
“हमारी प्रतिभाशाली छात्रा राधिका अग्रवाल को हार्दिक बधाई!”

हमें गर्व है कि एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर (AIA) की छात्रा राधिका अग्रवाल ने AKTU विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर डोमेन में 2020–2025 बैच से 6वीं रैंक प्राप्त कर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है।
राधिका की कड़ी मेहनत, लगन और आर्किटेक्चर के प्रति जुनून ने उन्हें न केवल अपने बैच की टॉपर बनाया है, बल्कि साथ ही उनके साथियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनाया है।
पूरे एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर परिवार को उन पर गर्व है और हम राधिका को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं।
“बधाई हो राधिका! आप हमारी शान हैं!”
