
एक्सिस कालेज के डिप्लोमा के छात्र का एल एंड टी में चयन
एक्सिस कालेज के डिप्लोमा के छात्र का एल एंड टी (लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड) में चयन
एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र शाहनवाज अहमद का चयन नामचीन कंपनीएल एंड टी ( लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ) में सिविल इंजीनियर के पद पर हुआ है ।
उनका वार्षिक पैकेज 5 लाख कंपनी ने ऑफर किया डिप्लोमा के प्रथम वर्ष से ही थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल में ज्यादा ध्यान देने वाले शाहनवाज ने इसी वर्ष डिप्लोमा की फाइनल सेमेस्टर परीक्षा दी है।
शाहनवाज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी फेकल्टी को दिया जो कि हर समय उनके एकेडमिक्स में उनके साथ खड़े रहे ।साथ ही साथ उन्होंने कालेज मैनेजमेंट को भी धन्यवाद दिया जो हर परिस्थितियों में उनका साथ दिया।
शाहनवाज ने बताया कि एक्सिस कालेज से डिप्लोमा खत्म होने से पहले ही उन्हें इस नामचीन कंपनी ने अपने यहां अच्छे वेतन पर चयन किया है जिसका सारा श्रेय एक्सिस कालेज के एक गुणवत्ता पूर्ण एकेडमिक्स को जाता है।
कालेज के निदेशक डॉक्टर आशीष मलिक ने बताया कि ये डिप्लोमा के अच्छे एकेडमिक्स का ही नतीजा है कि आज छात्र ऐसी उच्च कंपनियों में उच्च पैकेज में चयन पा रहे है
उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरिंग के फेकल्टी संकाय को शुभकामनाए दी और आगे भी ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
