
एक्सिस कॉलेज के डिप्लोमा छात्र सौरभ कुमार का ‘न्यूरोलेक पेंट्स’
एक्सिस कॉलेज के डिप्लोमा छात्र सौरभ कुमार का ‘न्यूरोलेक पेंट्स’ में यूटिलिटी इंजीनियर (टेक्निकल) पद पर ₹8.5 लाख वार्षिक पैकेज के साथ चयन
एक्सिस कॉलेज, कानपुर के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरभ कुमार का चयन “न्यूरोलेक पेंट्स” जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में यूटिलिटी इंजीनियर (टेक्निकल) पद पर हुआ है।
उन्हें ₹8.5 लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है, जो कि डिप्लोमा छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।सौरभ कुमार कॉलेज के आरंभिक दिनों से ही एक मेधावी, अनुशासित और समर्पित छात्र रहे हैं। उनकी तकनीकी समझ, प्रैक्टिकल ज्ञान और नवाचार में रुचि ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई तकनीकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अपने चयन के पश्चात सौरभ ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय एक्सिस कॉलेज के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली, अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स तथा प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति को दिया।
उन्होंने कहा,”मैं एक्सिस कॉलेज का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझे न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान किया बल्कि प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए भी तैयार किया। आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, उसका पूरा श्रेय मेरे कॉलेज और मेरे शिक्षकों को जाता है।
“कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा सर, निदेशक डॉ आशीष मलिक सर , विभागाध्यक्ष एवं समस्त शिक्षकों ने इस सफलता पर सौरभ को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निदेशक महोदय ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सौरभ के लिए बल्कि पूरे कॉलेज परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है।यह चयन यह प्रमाणित करता है कि एक्सिस कॉलेज से डिप्लोमा के छात्र इंडस्ट्री की ऊँचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
