एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के चार छात्रों का एस्टोनिया फार्मा कंपनी में चयन

📰 एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के चार छात्रों का एस्टोनिया फार्मा कंपनी में चयन
कानपुर, 2 जुलाई 2025 – उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, कानपुर के चार प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिष्ठित दवा कंपनी एस्टोनिया फार्मा में चयन प्राप्त कर संस्थान और परिवार का नाम रोशन किया है।
यह चयन हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान हुआ।
चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:
- सोनल सिंह परमार
- हिमांशी त्रिपाठी
- अर्पित जायसवाल
- विकास तिवारी
इन छात्रों ने कंपनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार की कठिन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर यह उपलब्धि प्राप्त की।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अब्दुल्लाह खान ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा,
“हमारे छात्रों की यह सफलता एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक प्रशिक्षण और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
एस्टोनिया फार्मा देश की अग्रणी और तेजी से उभरती हुई दवा कंपनी है, जो चिकित्सा अनुसंधान, दवा विकास एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है।
एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी ने विगत वर्षों में अपने छात्रों को निम्नलिखित प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट दिलाया है:
सन फार्मा, जायडस, लाइफसेल, सिप्ला, अक्यूमेंटिक्स, क्रायोविवा, गेलेंटिक, मैकलॉड्स, ज़ीना हेल्थकेयर, ज़ीयॉन लाइफसाइंसेज, अलेम्बिक, एस-स्वस्थ सॉल्यूशन, अकम्स, हमदर्द, कोये, कोजेंट टेक, लुपिन, मेडॉक्स, फाइजर, टास्कर, विजन इंडिया, इंटास, ग्लेनमार्क आदि।