
नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ — ऐक्सिस कॉलेज
नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ — ऐक्सिस कॉलेज के बी.एफ.ए. विभाग में छात्रों में दिखा उत्साहकानपुर, 28 जुलाई 2025गर्मी की लम्बी छुट्टियों के पश्चात कानपुर स्थित ऐक्सिस कॉलेज के बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) विभाग में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत जोश और उमंग के साथ हुई।
सोमवार सुबह जब कॉलेज खुला तो विद्यार्थियों के चेहरों पर एक विशेष उत्साह देखने को मिला।
पुराने छात्र जहां अपने सहपाठियों से मिलकर प्रसन्न थे, वहीं नवप्रवेशित छात्रों में भी कला के प्रति जिज्ञासा और उत्सुकता स्पष्ट झलक रही थी।
कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की रचनात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, विभिन्न कला-कक्षाओं में रंग, रेखा और कल्पना का मेल देखने को मिला।
विभागाध्यक्ष और शिक्षकगण ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और आगामी सत्र की रूपरेखा से अवगत कराया।
पहले दिन का शैक्षणिक वातावरण बेहद प्रेरणादायक रहा, जिसमें परिचय सत्र, रचनात्मक अभ्यास और प्रेरक संवाद शामिल थे।

बी.एफ.ए. विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार ने कहा, “नया सत्र हमेशा एक नई शुरुआत का अवसर होता है।
हमें विश्वास है कि छात्र इस वर्ष अपनी कला यात्रा में कुछ नया सीखेंगे और उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत करेंगे।
“कॉलेज प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, कक्षा-सज्जा और अन्य व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया था, जिससे छात्रों को एक सकारात्मक और सौम्य वातावरण प्राप्त हो सके।
नवीन सत्र की इस प्रेरणादायक शुरुआत ने यह स्पष्ट कर दिया कि ऐक्सिस कॉलेज का बी.एफ.ए. विभाग रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और कलात्मक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
