
ऐक्सिस कॉलेज के BFA, B.Arch एवं IDD विभागों
*ऐक्सिस कॉलेज के BFA, B.Arch एवं IDD विभागों के संयुक्त तत्वावधान में रक्षा-बंधन पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन*कानपुर, 07 अगस्त 2025 (गुरुवार):ऐक्सिस कॉलेज में भारतीय सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा-बंधन के उपलक्ष्य में ‘राखी मेकिंग प्रतियोगिता’ “बंधन-ए-कलाकार “ का संयुक्त आयोजन किया गया।इस
कार्यक्रम में बीएफए (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स), बी.आर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) और आईडीडी (इंटीरियर डिजाइनिंग एंड डेकोरेशन) विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
*प्रतियोगिता की प्रमुख झलकियाँ*कॉलेज परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीनों विभागों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।प्रतिभागियों
को अपनी अभिव्यक्ति और कल्पनाशक्ति दिखाने का भरपूर अवसर मिला।
छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक राखियों के साथ-साथ आधुनिकता, पर्यावरण-संवेदनशीलता, और सांस्कृतिक विविधता के अलग-अलग पहलुओं को उजागर करते हुए सुंदर-सुंदर राखियाँ तैयार कींकुछ
छात्रों ने प्राकृतिक एवं पुनर्नवीनीकरण योग्य सामग्री से इको-फ्रेंडली राखियाँ बनाईं, वहीं कई प्रतिभागियों ने आर्ट एवं आर्किटेक्चर के समावेश से आकर्षक और भिन्न डिजाइन प्रस्तुत किए।
इंटीरियर डिजाइनिंग के बच्चों ने राखी की पैकेजिंग तथा प्रस्तुतिकरण को अपनी विशेषता के साथ सजाया।
*कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक मंडल*कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ शांता दास जी द्वारा स्वागत भाषण से हुई।निर्णायक
मंडल में तीनों विभागों के वरिष्ठ संकाय सदस्य, अतिथि कलाकार शामिल रहे, जिन्होंने राखी की रचनात्मकता, नवीनता, सजावट, उपयोग में लाई गई सामग्री और थीम-आधारित प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया।
*विजेताओं की घोषणा व सम्मान*तीनों विभागों की ओर से कुल तीन प्रतिभागियों को विशेष सम्मान से नवाजा गया।जिसमे
प्रथम शहमीर अहमद ,द्वितीय निदा परवीन और तृतीय स्थान पर नैना सिंह रहीं कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी रचनात्मक कोशिश की सराहना की गई।
*शिक्षक व छात्रों की प्रतिक्रियाएँ*बीएफए विभाग अध्यापक डॉ अशोक कुमार जी ने कहा, “सब छात्रों ने मिलकर रक्षा-बंधन के इस कार्यक्रम को जश्न का रूप दिया।ऐसे
आयोजन से विभागों के बीच संवाद, सहयोग एवं सामूहिकता बढ़ती है।
”बी.आर्क विभाग के अध्यापक मनीष कुमार ने कहा, “डिजाइन और क्रिएटिविटी का मेल ही इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
”आईडीडी विभाग की अध्यापक श्री श्रेष्ठ सहगल जी ने टीम-वर्क तथा सांस्कृतिक चेतना को छात्रों में मजबूत करने हेतु इस प्रतियोगिता की प्रमुखता बताई।
*समापन*कॉलेज प्रबंधन, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं निर्णायकों ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्साह, रचनात्मक सोच और सामूहिक भावना की सराहना की।कार्यक्रम
के अंत में सभी राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए छात्रों और शिक्षकों ने विशेष रूचि दिखाईइस
आयोजन ने रक्षा-बंधन की भावना तो उजागर की ही, साथ ही छात्रों को अपनी कल्पना और रचनात्मक प्रतिभा औऱ टीम स्पिरिट दिखाने का सुनहरा मंच भी प्रदान किया।


