
Axis Institute of Higher Education के Department of Life Sciences
*Axis Institute of Higher Education के Department of Life Sciences में B.Sc. Biotechnology एवं B.Sc. Medical Microbiology छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित*12 अगस्त 2025: Axis Institute of Higher Education में 12 अगस्त को B.Sc. Biotechnology (BBT) एवं B.Sc. Medical Microbiology (BMM) विभाग के छात्रों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक वातावरण और भविष्य की दिशा से अवगत कराना था।कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम स्पीच से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन समारोह एवं अतिथि स्वागत हुआ। *मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कोंडा अरविंद कुमार, सीनियर साइंटिस्ट (बायोटेक्नोलॉजी), ICAR – Indian Institute of Pulses Research* ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया। विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से विभाग, शैक्षणिक गतिविधियों, प्लेसमेंट, ERP सिस्टम, और अनुशासन संबंधी जानकारी साझा की गई।कार्यक्रम में *प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के मेधावी छात्रों* को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए *पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र* देकर सम्मानित किया गया। यह क्षण छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा।इस अवसर पर डॉ. आशीष मलिक (डायरेक्टर), डॉ. ईशा यादव (HOD) सहित सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का स्वागत करते हुए शिक्षा की महत्ता, करियर के अवसर, और भविष्य की संभावनाओं पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।कार्यक्रम को छात्रों और अभिभावकों ने सराहा और सभी ने कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की। पूरा कार्यक्रम सार्थक, प्रेरणादायक और सफल रहा।

