ऐक्सिस कॉलेज में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर छात्रों ने सीखा मोबाइल फोटोग्राफी का हुनर

ऐक्सिस कॉलेज में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर छात्रों ने सीखा मोबाइल फोटोग्राफी का हुनर

ऐक्सिस कॉलेज में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर छात्रों ने सीखा मोबाइल फोटोग्राफी का हुनर

कानपुर, 19 अगस्त। आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर ऐक्सिस कॉलेज के बी.एफ.ए. विभाग में छात्रों के लिए एक विशेष फोटोग्राफी अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल फोन कैमरे की मदद से प्रोडक्ट फोटोग्राफी का अभ्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने साधारण वस्तुओं जैसे परफ्यूम की बोतलें और छोटे-छोटे प्रोडक्ट्स को बैकग्राउंड सेटअप में रखकर उनकी तस्वीरें खींचीं। इस प्रक्रिया में उन्होंने लाइट और शैडो इफेक्ट को समझने के लिए मोबाइल टॉर्च और फ्लैशलाइट का प्रयोग किया।भले ही उपकरण साधारण थे, लेकिन छात्रों की रचनात्मकता और प्रयोगशीलता देखने लायक रही।

तस्वीरें खींचते समय छात्रों ने यह सीखा कि किस प्रकार सही कोण, प्रकाश की दिशा और पृष्ठभूमि का चुनाव करके किसी भी साधारण वस्तु को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है।विभाग के शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और रचनात्मक दृष्टि की सराहना की।

उनका कहना था कि –“आज के समय में मोबाइल कैमरा एक प्रभावी और सुविधाजनक माध्यम बन चुका है। यदि दृष्टिकोण और प्रयोग सही हों, तो मोबाइल फोटोग्राफी भी बड़े कैमरे की तरह शानदार परिणाम दे सकती है।

”इस अवसर पर खींची गई तस्वीरों ने यह साबित कर दिया कि रचनात्मकता साधनों की मोहताज नहीं होती।

कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि कैसे सीमित साधनों में भी कला के नए आयाम खोजे जा सकते हैं।