
ऐक्सिस कॉलेज के आर्किटेक्चर व इंटीरियर डिजाइन छात्रों ने किया वर्चुअल रियलिटी
ऐक्सिस कॉलेज के आर्किटेक्चर व इंटीरियर डिजाइन छात्रों ने किया वर्चुअल रियलिटी तकनीक का प्रशिक्षण

कानपुर। ऐक्सिस कॉलेज के आर्किटेक्चर एवं इंटीरियर डिजाइन विभाग के छात्रों ने कॉलेज परिसर में आयोजित नवीनतम तकनीक पर आधारित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बिल्डिंग मटेरियल्स (निर्माण सामग्रियों) की दुनिया में हो रहे आधुनिक बदलावों और वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक के उपयोग से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार वर्चुअल रियलिटी की मदद से भवन निर्माण की सामग्रियों को वास्तविक रूप में अनुभव किया जा सकता है। पहले जहां छात्रों को केवल पुस्तकों, चित्रों और प्रोटोटाइप के माध्यम से जानकारी मिलती थी, वहीं अब VR हेडसेट्स और डिजिटल टूल्स की सहायता से वे किसी भी सामग्री की बनावट, टेक्सचर, मजबूती और उसके उपयोग को प्रत्यक्ष अनुभव कर पा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि भविष्य का आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन केवल पारंपरिक ज्ञान पर आधारित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल तकनीक और स्मार्ट टूल्स की भूमिका इसमें बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया ताकि छात्र समय से पहले ही आधुनिक तकनीक से परिचित होकर अपने करियर को नई दिशा दे सकें।प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से वे किसी भी भवन का 3D विज़ुअलाइजेशन कर सकते हैं और सामग्री के चयन में आने वाली कठिनाइयों को आसानी से हल कर सकते हैं।
इससे न केवल डिज़ाइनिंग की गुणवत्ता बढ़ती है बल्कि समय और लागत की भी बचत होती है।छात्रों ने इस प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उनका कहना था कि इस तरह के आधुनिक प्रशिक्षण से उन्हें उद्योग जगत की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने और भविष्य में बेहतर आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर बनने में मदद मिलेगी।
