एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में “Designing for Success: Patent

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में “Designing for Success: Patent

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में “Designing for Success: Patent और IPR Strategies” वर्कशॉप का आयोजन एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के जीवन विज्ञान विभाग ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ” Designing for Success: Patent और IPR Strategies” वर्कशॉप का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राहुल तनेजा, वैज्ञानिक, निदेशालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हरियाणा सरकार, उपस्थित रहे।

वर्कशॉप के दौरान डॉ. राहुल ने छात्रों को पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, स्टार्टअप और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि किस प्रकार से IPR पर काम किया जाता है और अपने नवाचार को सुरक्षित किया जा सकता है। इस वर्कशॉप को छात्रों के लिए बेहद जानकारीपूर्ण और लाभकारी बताया गया।

कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने डॉ. राहुल तनेजा का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर हमारे कॉलेज में आकर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. आशिष मलिक, फार्मेसी निदेशक डॉ. अब्दुल्ला खान और विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव ने कहा कि हमारा कॉलेज छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव और मार्गदर्शन भी प्रदान करता है, जिससे छात्र अपने करियर में सफल हो सकें।