एक्सिस कालेज के सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्रों का DFCCAIL

एक्सिस कालेज के सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्रों का DFCCAIL

एक्सिस कालेज के सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्रों का डीएफसीसीआईएल में हुआ इंडस्ट्रियल विजि

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग रूमा कानपुर का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ सिविल डिप्लोमा के छात्रों को डीएफसीसीआईएल के इंजीनियरो ने मूल्यवान जानकारी दी। छात्रों को फील्ड में अभियंत्रण कार्य करने की प्रक्रिया भी दिखाई गई I

पॉलीटेक्नीक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष कुमार शानू सिन्हा के अनुसार लगातार ये माह का तीसरा औद्योगिक भ्रमण है जो एक्सिस कालेज ने अपने छात्रों के बेहतर भविष्य लिए करवाया है। इससे छात्रों को प्रयोगात्मक तथ्यों का आकलन करने में मदद मिलती हैं I

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर आशीष मलिक ने बताया कि एक्सिस कालेज छात्रों को एक्सपोजर देने के लिए समय समय पर इंडस्ट्रियल विजिट,गेस्ट लेक्चर ,सेमिनार का आयोजन करता रहता है I


इस मौके पर एक्सिस ग्रुप के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी I विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ कनौजिया,स्वाती तिवारी, वीना सिंह तथा हरिकेश समेत अन्य फैकल्टी भी उपस्थित रहे I