
डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ की छात्रा दिव्या यादव का चयन लाइफसेल
डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ की छात्रा दिव्या यादव का चयन लाइफसेल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में
कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ की बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा दिव्या यादव ने अपनी उपलब्धि से कॉलेज का नाम रोशन किया है।
दिव्या का चयन लाइफसेल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर की अकाउंट एग्जिक्यूटिव (Junior KAE) के पद पर हुआ है।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने दिव्या को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एक्सिस कॉलेज के निदेशक डॉ. आशीष मलिक और विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव ने भी दिव्या को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत एवं समर्पण अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
अपनी सफलता पर दिव्या ने विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्यों तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का आभार जताया। दिव्या ने कहा कि ने विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग ने ही उन्हें इस अवसर के योग्य बनाया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे संस्थान में खुशी का माहौल है।