कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट

कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट

कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ की बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी के छात्र मसीहुज्ज्मा अंसारी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है। मसीहुज्ज्मा का चयन Sunlife Pharma Services में Quality Control Trainee Officer के पद पर हुआ है।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने मसीहुज्ज्मा को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही एक्सिस कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आशीष मलिक और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. ईशा यादव ने भी मसीहुज्ज्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपनी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए मसीहुज्ज्मा ने कहा कि उनके चयन में कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, फैकल्टी मेंबर्स तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी अपने प्रदर्शन से कॉलेज और परिवार का नाम रोशन करती रहेंगी।