
फार्मेसी और लाइफ साइंसेज़ के छात्रों द्वारा (IIPR) का शैक्षिक भ्रमण किया गया।
डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी तथा डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ के छात्रों द्वारा ICAR–Indian Institute of Pulses Research (IIPR) , का शैक्षिक भ्रमण किया गया।
इस विज़िट का उद्देश्य छात्रों को दलहन अनुसंधान, उन्नत कृषि तकनीकों और वैज्ञानिक कार्यप्रणालियों से परिचित कराना था।भ्रमण के दौरान छात्रों ने संस्थान की प्रमुख डिवीज़न — क्रॉप इम्प्रूवमेंट, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, क्रॉप प्रोडक्शन, क्रॉप प्रोटेक्शन एवं बेसिक साइंसेज़— का अवलोकन किया तथा वहाँ चल रहे शोध कार्यों के बारे में विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्हें चना, अरहर, मसूर, मटर, उड़द, मूंग, लथायरस, राजमा, लोबिया, कुल्थी और मोंठ जैसी दलहन फ़सलों की उन्नत किस्मों के विकास, उनकी उपज वृद्धि, तथा न्यूट्रिशनल वैल्यू सुधार पर किए जा रहे अनुसंधान के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही छात्रों को pulses में होने वाले रोगों की पहचान, रोग प्रबंधन (Disease Management), प्लांट पैथोलॉजी और फसल संरक्षण की आधुनिक तकनीकों से भी अवगत कराया गया। लैब में छात्रों ने एडवांस्ड रिसर्च इंस्ट्रूमेंट्स का संचालन practically सीखा, जिससे उनकी प्रयोगात्मक समझ मजबूत हुई।
विशेष आकर्षण के रूप में कृषि विशेषज्ञों ने ड्रोन की सहायता से ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र स्प्रे तकनीक का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों को स्मार्ट एग्रीकल्चर का व्यावहारिक ज्ञान मिला।
पूरा विज़िट Chairman, HRD डॉ. योगेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का समन्वय करते हुए छात्रों को उपयोगी तथा प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया। यह शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें भविष्य के शोध व नवाचारों हेतु प्रोत्साहित किया।