AIP एवं लाइफ साइंसेज़ ने MRD लाइफ साइंसेज़, लखनऊ के साथ किया MoU

AIP एवं लाइफ साइंसेज़ ने MRD लाइफ साइंसेज़, लखनऊ के साथ किया MoU

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मेसी एवं लाइफ साइंसेज़ ने MRD लाइफ साइंसेज़, लखनऊ के साथ किया MoU
कानपुर। एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मेसी एवं लाइफ साइंसेज़ विभाग और MRD लाइफ साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस उद्योग–अकादमिक सहयोग का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीकी कौशल, शोध अवसर तथा बेहतर रोजगार संभावनाएँ उपलब्ध कराना है।

MoU पर हस्ताक्षर एक्सिस इंस्टीट्यूट की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव एवं MRD लाइफ साइंसेज़ की ओर से निदेशक श्री मनोज वर्मा द्वारा किए गए।

एक्सिस इंस्टीट्यूट, अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है, जबकि MRD लाइफ साइंसेज़ फार्मास्युटिकल, बायोटेक्नोलॉजी, कौशल विकास और R&D सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय एक प्रतिष्ठित उद्योग इकाई है।

समझौते के अंतर्गत MRD लाइफ साइंसेज़ पाठ्यक्रम सुधार, इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग एवं आधुनिक शिक्षण विधियों के विकास में सहयोग प्रदान करेगा।

छात्रों और फैकल्टी को MRD की प्रयोगशालाओं, इंडस्ट्रियल साइट्स एवं वर्कशॉप्स में विज़िट तथा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। साथ ही, योग्य छात्रों को इंटर्नशिप एवं रोजगार अवसर उपलब्ध कराने में विशेष सहयोग किया जाएगा।

दोनों संस्थान संयुक्त रूप से बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी से संबंधित उभरती तकनीकों पर कौशल विकास कार्यक्रम, विशेषज्ञ व्याख्यान एवं फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। फैकल्टी विकास कार्यक्रमों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा छात्रों से संबंधित शुल्क रियायत आपसी सहमति से निर्धारित होगी।

इस अवसर पर डॉ. ईशा यादव ने कहा कि यह सहयोग छात्रों को वास्तविक उद्योग अनुभव एवं अनुसंधान संस्कृति से जोड़ते हुए उनके करियर को एक नई दिशा देगा। वहीं निदेशक श्री मनोज वर्मा ने कहा कि यह साझेदारी शिक्षा एवं उद्योग के बीच की दूरी को कम कर भविष्य की तकनीकों और आवश्यक कौशलों से छात्रों को परिचित कराएगी।