
Department of life sciences के B.sc के छात्रों ने 15 दिनों की प्रशिक्षण शुरू की
कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ के बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने अपने कौशल में वृद्धि और उद्योग आधारित ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रज्ञा पैथोलॉजी में 15 दिनों की प्रशिक्षण (Training) शुरू की है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रयोगशाला में होने वाले विभिन्न डायग्नोस्टिक टेस्ट्स और तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

प्रशिक्षण के दौरान छात्र माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण परीक्षण जैसे– बैक्टीरिया की पहचान, कल्चर मीडिया की तैयारी, ग्राम स्टेनिंग, एंटीबायोटिक सेंसिटिविटी टेस्ट आदि को बारीकी से सीख रहे हैं। इसके साथ ही बायोकेमिकल टेस्ट्स, जैसे शुगर फर्मेंटेशन, इंडोल टेस्ट, कैटालेज़ टेस्ट, ऑक्सीडेज टेस्ट इत्यादि की जानकारी और परिणाम विश्लेषण का अभ्यास कराया जा रहा है।
इम्यूनोलॉजी के अंतर्गत ELISA, Widal test, CRP test जैसे परीक्षणों की प्रक्रिया को भी छात्र प्रायोगिक रूप से समझ रहे हैं, जिससे उन्हें रोग निदान की आधुनिक तकनीकों को जानने का अवसर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त छात्रों को लेबोरेटरी सेफ्टी, सैंपल कलेक्शन, सैंपल प्रिज़र्वेशन एवं रिपोर्टिंग सिस्टम की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्रों को भविष्य में अस्पतालों, डायग्नोस्टिक केंद्रों, पैथोलॉजी लैब्स एवं रिसर्च क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा, निदेशक डॉ. आशीष मलिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्रों को वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव प्रदान करते हैं और उन्हें पेशेवर रूप से सशक्त बनाते हैं।