एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में PHARMTECH Expo 4.0 का आयोजन

कानपुर। एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में PHARMTECH Expo 4.0 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अनेक नवीन एवं तकनीकी वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस एक्सपो का उद्देश्य छात्रों को शोध, नवाचार और उद्योग के वास्तविक अनुभव से जोड़ना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन एक्सिस कॉलेज़ के निदेशक डॉ. आशीष मलिक तथा विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. मलिक ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

वहीं, डॉ. ईशा यादव ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ का प्रतीक हैं।
प्रतियोगिता में कई मॉडल शामिल किए गए, जिनमें से श्रेष्ठ मॉडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार IOT आधारित मॉडल “Rx Tech Alert” को मिला, जिसे सौरभ सिंह, स्नेहा द्विवेदी, प्रांजली सिंह, पारुल और श्रेया द्विवेदी ने तैयार किया। द्वितीय पुरस्कार “The Hydration Hub” मॉडल को मिला, जिसे हर्षित सैनी, अभिषेक यादव, अल्फिशा खान, अस्जद नफीस और आयुष सक्सेना की टीम ने प्रस्तुत किया।

वहीं तृतीय पुरस्कार “Bottle Sealing Machine” मॉडल को मिला, जिसे तन्वी सक्सेना, हनिफा परवीन, आदित्य गुप्ता, अर्जुन गुप्ता और अयान खान ने विकसित किया।
विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एक्सिस कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता व्यक्त की।