जोश, जुनून और जीत – एक्सिस की पहचान

जोश, जुनून और जीत – एक्सिस की पहचान

“जोश, जुनून और जीत – एक्सिस की पहचान”

कानपुर। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज़ की बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी तृतीय वर्ष की छात्रा श्वेता कनौजिया ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

श्वेता ने महिला बैडमिंटन सिंगल (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग, जनपद कानपुर नगर द्वारा आयोजित महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद-विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित की गई। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित संस्थानों की खिलाड़ी शामिल हुईं।

फाइनल मुकाबले में श्वेता कनौजिया का सामना एलेन हाउस की प्रतिभाशाली खिलाड़ी भूमि से हुआ। रोमांचक मुकाबले में श्वेता ने बेहतरीन कौशल, मजबूत तकनीक और शानदार प्रदर्शन का परिचय देते हुए 11-0 के अंतर से जीत दर्ज की और प्रथम स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना ने विजेता श्वेता कनौजिया को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है।कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने श्वेता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी खेल एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

वहीं कॉलेज के निर्देशक डॉ. आशीष मलिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ईशा यादव ने भी श्वेता को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे ही अपने प्रदर्शन से संस्थान का नाम रोशन करती रहेंगी।श्वेता कनौजिया की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे एक्सिस परिवार का गर्व बढ़ाया है।