
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के Department of Life Sciences
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के Department of Life Sciences के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि B.Sc. (Biotechnology) चतुर्थ वर्ष के छात्र वैभव शुक्ला का छह माह के शोध परियोजना हेतु CSIR–Institute of Himalayan Bioresource Technology (CSIR-IHBT), पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) में चयन हुआ है।
यह उपलब्धि न केवल छात्र की मेहनत, लगन और शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि विभाग में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध-उन्मुख वातावरण का भी प्रमाण है।
वैभव शुक्ला को यह अवसर देश के प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थान में प्राप्त हुआ है, जहाँ वे आधुनिक जैवप्रौद्योगिकी तकनीकों एवं अनुसंधान पद्धतियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। इस चयन से विभाग के अन्य विद्यार्थियों को भी अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
वैभव शुक्ला ने अपनी इस सफलता का श्रेय Department of Life Sciences के विभागाध्यक्ष, सभी फैकल्टी सदस्यों तथा Training and Placement Cell को दिया है, जिनके निरंतर मार्गदर्शन, सहयोग और प्रोत्साहन से यह उपलब्धि संभव हो सकी। संस्थान परिवार ने वैभव को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
