
Axis Colleges के छात्रों ने सीखा Rigid Pavement Construction
Axis Colleges के छात्रों ने सीखा Rigid Pavement Construction का व्यावहारिक ज्ञान
सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से Axis Colleges, Kanpur द्वारा Rigid pavement construction से संबंधित एक शैक्षणिक अध्ययन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने आधुनिक तकनीक से हो रहे Rigid Pavement Construction को नज़दीक से देखा और समझा।

इस अध्ययन भ्रमण में बड़ी संख्या में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों में निर्माण कार्य को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने सड़क निर्माण की हर प्रक्रिया को ध्यान से देखा और अपने शिक्षकों से संबंधित प्रश्न पूछे।
Rigid Pavement निर्माण में सबसे पहले सड़क की ज़मीन (Subgrade) को समतल और मजबूत किया जाता है। इसके बाद सब-बेस और बेस कोर्स तैयार कर उस पर सीमेंट कंक्रीट स्लैब डाले जाते हैं। सड़क को अधिक मजबूत बनाने के लिए डॉवेल बार और टाई बार लगाए जाते हैं तथा दरारों से बचाव के लिए उचित जॉइंट्स दिए जाते हैं।

Axis Colleges के छात्रों ने बताया कि कक्षा में पढ़ी गई थ्योरी को वास्तविक कार्य स्थल पर देखकर समझना बहुत उपयोगी रहा। कई छात्रों ने कहा कि इस प्रकार के फील्ड विज़िट से उन्हें भविष्य में इंजीनियर बनने के लिए आत्मविश्वास मिलता है।
कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव देना है, जिससे वे इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार खुद को तैयार कर सकें।
विभागाध्यक्ष ई.मो. शारिक ने बताया rigid pavement सड़कें मजबूत, टिकाऊ और कम रखरखाव वाली होती हैं और 30–40 वर्षों तक उपयोग में लाई जा सकती हैं। इस तकनीक से बनी सड़कें विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक अच्छा उदाहरण भी हैं।
Axis Colleges का यह प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास और बेहतर तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
