
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर के बी.फार्मा
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर के बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र आकाश कटियार को एलजी स्कॉलरशिप के तहत ₹64,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त
कानपुर, 6 मई:
कानपुर स्थित एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि संस्थान के बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र आकाश कटियार को प्रतिष्ठित एलजी स्कॉलरशिप के तहत ₹64,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। यह छात्रवृत्ति एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करने हेतु दी जाती है।

आकाश कटियार का चयन एक कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हुआ, जिसमें शैक्षणिक प्रदर्शन, पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा शिक्षकों की सिफारिशों को शामिल किया गया। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का भी परिचायक है।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर आकाश ने कहा, “यह छात्रवृत्ति मेरे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। इससे मुझे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। मैं एलजी का आभारी हूं और अपने शिक्षकों का धन्यवाद करता हूं।”
संस्थान के प्राचार्य डॉ. ईशा यादव ने आकाश को बधाई देते हुए कहा, “आकाश की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। हमारा संस्थान सदैव प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”
एलजी की यह पहल देशभर के होनहार छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
